Virender Sehwag unhappy with Sachin Tendulkar's captaincy in Road Safety World Series|वनइंडिया हिंदी

2020-03-11 85

Virender Sehwag unhappy with Sachin Tendulkar's captaincy in Road Safety World Series. The Road Safety World Series 2020 has kept the viewers engrossed as they are getting to witness the yesteryear superstars of the game once again on the cricket field. With the likes of Sachin Tendulkar, Yuvraj Singh, Virender Sehwag, Mohammed Kaif, Irfan Pathan, Tillakaratne Dilshan, Marvan Atapattu, Brian Lara, Caryl Hooper and many others hogging limelight, the tournament is living upto expectations so far.

विश्व क्रिकेट के दो धुरंधरों सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के फैंस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं... इंडिया लीजेंड्स ने पहले मैच में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को मात दी तो दूसरे मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की...बता दे वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया लीजेंड्स की ओर से सहवाग ने 57 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की मैच विजयी पारी खेली थी...इस मैच में सचिन ने भी 29 गेंद पर 36 रन बनाए थे...हालांकि श्रीलंका के खिलाफ दोनों दिग्गज फ्लॉप रहे थे....वैसे तो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी की आपस में खूब जमती है...

#SachinTendulkar #VirenderSehwag #INDLegendsVsSLLegends